बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा की अचानक से तबीयत हुई खराब, अस्पताल में भर्ती

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 20मार्च। भोपाल से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की आज अचानक तबीयत बिगड़ गई. वह भोपाल से मुंबई आ रही थी कि तभी मुंबई एयर पोर्ट उतरने के बाद लॉन में उनकी तबीयत बिगड़ गई. पास में मौजूद सिक्योरिटी स्टाफ से उन्होंने अपनी तकलीफ को बताया. इसके बाद एयरपोर्ट पर ही डॉक्टर को बुलाना पड़ा और उन्हें मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती करने का निर्णय लिया. साध्वी अभी नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनका इलाज चल रहा है.

बता दें मुंबई में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) कोर्ट ने 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले की आरोपी प्रज्ञा सिंह को बार-बार चेतावनी के बावजूद पेश नहीं होने पर 10 हजार रुपए का जमानती वारंट जारी किया था और जांच एजेंसी को 20 मार्च तक रिपोर्ट दाखिल करने को कहा था. इसी सिलसिले में साध्वी आज भोपाल से मुंबई आ रही थी लेकिन एयरपोर्ट उतरने के बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई.

साध्वी की तरफ से शंकरचार्य आज कोर्ट में हाजिर हुए और उन्होंने वारंट कैंसल करवाया. साध्वी को बीमार होने की वजह से उनके खिलाफ के वारंट को कोर्ट ने 27 मार्च तक स्टे दिया है. साध्वी के ठीक होते ही उन्हें कोर्ट में आके वारंट कैंसल करना होगा.

आपको बता दें मुंबई से लगभग 200 किलोमीटर दूर मालेगांव में 29 सितंबर, 2008 को एक मस्जिद के पास एक मोटरसाइकिल पर रखे विस्फोटक उपकरण में विस्फोट होने से छह लोगों की मौत हो गई थी जबकि 100 से अधिक घायल हो गए थे. इस मामले की जांच महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ता कर रहा था, लेकिन 2011 में इसे एनआईए (NIA) को सौंप दिया गया. साध्वी ठाकुर और छह अन्यों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज है. जांच एजेंसी एनआईए अदालत वर्तमान में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) के तहत आरोपियों के बयान दर्ज कर रही है…जिसके लिए साध्वी को भी कोर्ट में पेश होना है.

Comments are closed.