पप्पू यादव ने थामा ‘हाथ’ का दामन, जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में हुआ विलय

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 20मार्च। लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. देश में 7 चरणों में चुनाव का आयोजन किया जा रहा है. चुनाव के बीच नेताओं के दल-बदल का दौर भी जारी है. इन सबके बीच बिहार में बुधवार को पप्पू यादव ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय हो गया है. बताया जा रहा है कि पप्पू यादव लोकसभा चुनाव भी लड़ सकते हैं.

कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने कहा, ‘जन अधिकार पार्टी’ और पप्पू यादव जी किसी भी परिचय के मोहताज नहीं हैं. पप्पू यादव जी एक कद्दावर नेता हैं. वे आज कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व, नीतियों और दिशा से प्रभावित होकर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. वे ‘जन अधिकार पार्टी’ का भी कांग्रेस में विलय कर रहे हैं. ये विलय साधारण नहीं है, बल्कि ऐतिहासिक है.

पार्टी के कांग्रेस में विलय होने के बाद पप्पू यादव ने कहा, ‘हम लगातार तीन चुनाव लड़े हैं. बिहार में हमारी पार्टी सेवा और संघर्ष के लिए जानी जाती है. हमारी पार्टी का विचार कांग्रेस से मिलती जुलती रही है. खड़गे जी एक तानाशाह (प्रधानमंत्री मोदी) के खिलाफ एक सख्त आवाज हैं.

‘राहुल ने जीता है देश का दिल’
पप्पू यादव ने कहा कि राहुल गांधी जी उस तानाशाह की खिलाफ लड़ रहे हैं. EVM, ED और CBI के जरिये भले ही कोई 400 सीट जीत ले, लेकिन देश के लोगों का दिल तो राहुल गांधी ने जीता है.

Comments are closed.