समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 17नवंबर।
भाजपा को महाराष्ट्र में बड़ा झटका लगा है. उत्तर महाराष्ट्र के कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जय सिंह राव गायकवाड़ पाटिल ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. गायकवाड़ पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे के बेहद करीब थे और मराठवाड़ा में पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे थे. उनके इस्तीफे को भाजपा के लिए बड़ा आघात माना जा रहा है।
बीड से तीन बार सांसद रह चुके गायकवाड़ केंद्र सरकार में शिक्षा राज्यमंत्री के रूप में कार्य कर चुके थे. इसके साथ ही वे दो बार एमएलसी भी रह चुके हैं।
उनके इस्तीफे को लेकर चर्चा हो रही है कि जय सिंह गायकवाड़ पाटिल पार्टी में हो रही अपनी उपेक्षा से नाराज चल रहे थे. कहा जा रहा है कि विधानसभा चुनावों के दौरान भी पार्टी द्वारा उन्हें साइडलाइन किया गया था. हालांकि, पाटिल ने अभी तक पार्टी छोड़ने के पीछे की आधिकारिक वजहों का ऐलान नहीं किया है. बीजेपी महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल को पाटिल ने अपना इस्तीफा भेज दिया है।
जय सिंह राव गायकवाड़ पाटिल के साथ ही कभी भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता रहे एकनाथ खडसे ने भी बीजेपी की उपेक्षा से परेशान होकर पार्टी छोड़ दी थी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे. अब ये दूसरे बड़े नेता हैं जिन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया है.
Comments are closed.