समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17नवंबर।
नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री बन चुके हैं. मंगलवार को उन्होंने अपने मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा भी कर दिया. हालांकि अब तक इसका आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले ही की तरह गृह मंत्रालय अपने पास रखा है. वहीं, उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को सुशील मोदी के पास वाले सभी मंत्रालय दिए गए हैं, जिसमें वित विभाग भी शामिल हैं. वहीं, दूसरी डिप्टी सीएम रेणु देवी को महिला विकास मंत्रालय का प्रभार दिया है।
इसके अलावा पूर्व स्पीकर विजय चौधरी को ग्रामीण विकास, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्रालय दिया गया है. वहीं, अशोक चौधरी को भवन निर्माण और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग दिया गया है. इसके अलावा मेवालाल चौधरी शिक्षा मंत्री होंगे. मंगल पांडेय को एक बार फिर स्वास्थ्य और पथ निर्माण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
बता दें कि नीतीश कैबिनेट में अभी जदयू से 5, BJP से 7 और हम-वीआईपी से एक-एक मंत्री शामिल हैं. बिहार में पहली बार दो उपमुख्यमंत्री बनाए गए हैं और पहली बार किसी महिला को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है. ये दोनों भाजपा के निर्वाचित विधायक थे जिन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया गया है।
उधर, नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार के मंत्रिमंडल की पहली बैठक मंगलवार को हुई, जिसमें नवगठित 17वीं विधानसभा का प्रथम सत्र तथा विधान परिषद का 196वां सत्र 23 नवंबर से बुलाने का निर्णय किया गया. सूत्रों ने बताया कि बैठक में नवगठित 17वीं बिहार विधानसभा के प्रथम सत्र और बिहार विधान परिषद के 196वां सत्र के प्रारंभ में दोनों सदनों के साथ समवेत अधिवेशन में राज्यपाल के अभिभाषण के प्रारूप को अनुमोदित करने के लिये मुख्यमंत्री को अधिकृत करने को भी मंजूरी दी गई।
Comments are closed.