चार राज्‍यों में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार तेज़, प्रधानमंत्री रविवार को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में रैलियों को करेंगे संबोधित

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13नवंबर। मध्‍य प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए अब केवल कुछ दिन शेष रह गए हैं। राज्‍य में 17 नवंबर को मतदान होगा। सभी राजनैतिक दल मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की हर संभव कोशिश में लगे हैं। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज बरवानी में शाम साढ़े चार बजे चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।

केन्‍द्रीय गृह मंत्री और वरिष्‍ठ भाजपा नेता अमित शाह विदिशा, गुना, अशोक नगर और दतिया जिले में चुनावी सभाएं करेंगे।

केन्‍द्रीय मंत्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया और भूपेन्‍द्र यादव तथा असम के मुख्‍यमंत्री हिमंता बिस्‍व सरमा विभिन्‍न निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करेंगे।

कांग्रेस पार्टी के वरिष्‍ठ नेता राहुल गांधी भोपाल, नीमच, तिमारनी में रोड-शो करेंगे। पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ और अन्‍य पार्टी नेता भी चुनावी रैलियां करेंगे।

समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, आम आदमी पार्टी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और निर्दलीय उम्‍मीदवार भी जोर-शोर से प्रचार में लगे हैं। विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती 3 दिसम्‍बर को होगी।

Comments are closed.