रक्षा-क्षेत्र में एक बड़े वैश्विक खिलाड़ी के रूप में तेज़ी से उभर रहा भारतः प्रधानमंत्री

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13नवंबर।प्रधानमंत्री ने कल हिमाचल प्रदेश के लेपचा में सुरक्षा बलों के साथ दीपावली मनाई। इस अवसर पर श्री मोदी ने सशस्त्र बलों से कहा कि वे प्रौद्योगिकी के इस्‍तेमाल में मानव बुद्धि को अधिक महत्‍व दें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय सेना को निरन्‍तर आधुनिक बनाया जा रहा है। इससे निकट भविष्‍य में भारत को संकट के समय अन्‍य देशों से मदद की आवश्‍यकता नहीं होगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश के संसाधन और सीमावर्ती क्षेत्रों में उच्‍च श्रेणी की ढांचागत सुविधाएं भी हमारी शक्ति हैं। उन्‍होंने कहा कि वीर जवानों की हिमालय के समान समर्पण भावना की बदौलत भारत की सीमाएं सुरक्षित है। देश के जवानों ने हमेशा प्रमाणित किया है कि भारतीय सेना सीमा पर देश की रक्षा करने में सर्वाधिक सुदृढ़ है।

नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि दीपावली के अवसर पर देश के वीर जवानों की खुशहाली के लिए हर घर में एक दीप प्रज्‍ज्वलित किया जाता है। उन्होंने कहा कि भारत अपने वीर नायकों के प्रति कृतज्ञ है।

Comments are closed.