मुख्यमंत्री केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें ! दिल्ली HC ने केस रद्द करने से क‍िया इनकार, यहाँ जानें पूरा मामला

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,05 फरवरी। शराब नीति घोटाले मामले में आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही. प्रवर्तन निदेशालय बार-बार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेज, दफ्तर आने को कहती है लेकिन सीएम केजरीवाल नहीं जाते. इस बीच, एक और परेशानी ने मुख्यमंत्री का पता ढूंढ लिया है. दरअसल, दिल्ली हाई कोर्ट ने यूट्यूबर ध्रुव राठी द्वारा बनाए गए ‘बीजेपी आईटी सेल पार्ट 2’ शीर्षक वाले वीडियो को री-ट्वीट करने के लिए CM केजरीवाल के खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि मामले को रद्द करने से इनकार कर दिया.

रीट्वीट करने के नतीजे अच्छे से समझते
कोर्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल के एक्स पर एक महत्वपूर्ण फॉलोइंग है और वह वीडियो को रीट्वीट करने के नतीजों को समझते हैं. कोर्ट ने कहा, ‘अपमानजनक सामग्री को रीट्वीट करना मानहानि के समान है.’ हाई कोर्ट ने इस केस में सीएम केजरीवाल को तलब करने के निचली अदालत के आदेश को बरकरार रखा है.

वीड‍ियो में क्‍या था?
बता दें कि यह मामला विकास सांकृत्यायन उर्फ विकास पांडे द्वारा दर्ज किया गया था, जो खुद को बीजेपी का समर्थक होने का दावा करता है. पांडे सोशल मीडिया पेज ‘आई सपोर्ट नरेंद्र मोदी’ का संस्थापक है. यूट्यूबर ध्रुव राठी ने अपने वीडियो में कहा था कि पांडे बीजेपी आईटी सेल के दूसरे नंबर के नेता हैं. वीडियो में आगे कहा गया कि पांडे ने महावीर प्रसाद नाम के एक व्यक्ति को अपने आरोपों को वापस लेने के लिए ₹50 लाख की पेशकश की थी. प्रसाद ने राठी के साथ एक इंटरव्‍यू में ये आरोप लगाए थे. यह इंटरव्यू राठी ने अपने यूट्यूब चैनल पर 10 मार्च, 2018 को ‘बीजेपी आईटी सेल इनसाइडर इंटरव्यू’ शीर्षक के तहत अपलोड किया था.

जानें क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 7 मई 2018 को ध्रुव राठी ने बीजेपी आईटी सेल पार्ट 2 शीर्षक से वीडियो अपलोड किया और आरोप लगाया कि प्रसाद को पैसे की पेशकश की गई थी. इस वीडियो को मुख्‍यमंत्री केजरीवाल ने रीट्वीट किया था. CM ने 7 मई, 2018 को उस वीडियो को रीट्वीट किया था जिसमें उनके खिलाफ झूठे और मानहानिकारक आरोप थे. उन्होंने कहा कि केजरीवाल को करोड़ों लोग फॉलो करते हैं और आरोपों की प्रामाणिकता की जांच किए बिना वीडियो को रीट्वीट करके दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी संख्या में दर्शकों के लिए उपलब्ध कराया है.

Comments are closed.