समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1 अक्टूबर।
संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2020 आगामी 04 अक्टूबर, 2020 को आयोजित होगी। दो सत्र में प्रातः 09:30 से 11:30 एवं दोपहर 02:30 से 04:30 बजे तक इंदौर शहर के 37 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित किया जाएगा। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों के लिये मोबाइल फोन, ब्लूटूथ व अन्य इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स पूरी तरह प्रतिबंधित है।
कमिश्नर कार्यालय में उपायुक्त श्रीमती सपना सोलंकी ने बताया कि परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में प्रवेश पत्र, प्रवेश पत्र में अंकित आई.डी., ब्लैक बॉलपेन एवं 50 एम.एल. की ट्रान्सपेरेन्ट सेनेटाइजर की बॉटल ले जा सकेगा। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुये आयोग के निर्देशानुसार परीक्षा प्रारम्भ होने के एक घंटे पूर्व अर्थात प्रातः 08:30 बजे से तथा द्वितीय सत्र में दोपहर 01:30 बजे से परीक्षा केन्द्रों पर प्रवेश दिया जायेगा। परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट पूर्व अर्थात प्रथम सत्र में प्रातः 09:20 पर तथा द्वितीय सत्र में दोपहर 02:20 पर परीक्षा केन्द्रों के मेनगेट पर प्रवेश बंद कर दिया जायेगा। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुये प्रत्येक परीक्षार्थी को मास्क लगाना अनिवार्य है।
Comments are closed.