सीएम चौहान ने आंगनवाड़ी केंद्रों को बेहतर बनाने के लिए मांगा आम जनता का साथ

समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 24मई। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज आंगनबाड़ियों के लिए जन सहयोग उठाने के लिए जनता के बीच पहुंचकर आव्हान करेंगे. जनता के सहयोग से आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए आवश्यक सामान जुटाया जाएगा. मुख्यमंत्री श्री चौहान इसके लिए भोपाल के अशोका गार्डन क्षेत्र से हाथ ठेले से सामग्री एकत्रीकरण के अभियान का शुभारंभ करेंगे. इस अभियान की रूपरेखा पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री चौहान ने बैठक बुलाई थी, जिसमें मंत्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में एडाप्ट एन आंगनवाड़ी अभियान संचालित किया जा रहा है. इस अभियान को गति प्रदान करने के लिए वे स्वयं हाथ ठेला लेकर जनता से आव्हान करेंगे कि आंगनवाड़ी बच्चों के लिए खिलौने एवं स्टेशनरी सामग्री प्रदान करें. अनेक स्थानों पर लोगों ने वॉटर कूलर और फर्नीचर भी आंगनवाड़ी केंद्रों को दिया है. इन केंद्रों में आने वाले बच्चों के खान पान में पौष्टिक सामग्री शामिल करने के लिए अनेक नागरिक आगे आए हैं. इस अभियान को जनता के सहयोग से ही बेहतर ढंग से संचालित किया जा सकता है. यदि स्वैच्छिक सहयोग मिलता है तो इन केंद्रों की उपयोगिता बढ़ जाएगी और वे बच्चे भी आंगनवाड़ी केंद्रों तक पहुंचेंगे जो वर्तमान में नहीं आ रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में भी किसान भाईयों ने आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए अनाज उपलब्ध करवाया है. एक मटके में अन्य खाद्य सामग्री भी प्रदान करने के कार्य में सहयोग मिल रहा है. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में बच्चों को स्कूल बैग, ड्राइंग शीट, कलर्स के साथ ही कॉमिक्स और अन्य शिक्षाप्रद साहित्य उपलब्ध हो इसके लिए जन सहयोग आवश्यक है.

सीएम चौहान ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चे जीवन में अभाव महसूस न करें, इसके लिए सरकार और समाज को संयुक्त प्रयास करने होंगे. समाज के विभिन्न वर्ग सहयोग करेंगे. इनमें स्वैच्छिक संगठनों के सदस्य, अधिकारी-कर्मचारी, व्यापारी, जनप्रतिनिधि, रहवासी संघ के पदाधिकारी भी शामिल हैं. बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग ने बताया कि अशोका गार्डन क्षेत्र में विवेकानंद चौराहे से मनसा देवी मंदिर तक करीब एक किलामीटर क्षेत्र में पैदल चलते हुए आंगनवाड़ियों के लिए खिलौने और अन्य आवश्यक सामग्री जन सहयोग से प्राप्त की जाएगी. मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे.

Comments are closed.