कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा एवं अन्य खर्च वहन करेंगे सीएम केजरीवाल

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 14मई। वैश्विक महामारी कोरोना काल में बहुत से लोगों की जाने गई है। ऐसे समय में कई बच्चें अनाथ हो चुके है जिनके लिए उनकी जीविका चलाना बहुत ही मुश्किल है। ऐसे बच्चों के लिए सीएम केजरीवाल नें दिल्ली के बच्चों के हित में बहुत बड़ा फैसला लिया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार कोविड-19 के कारण कमाने वाले सदस्यों को खोने वाले परिवारों की वित्तीय मदद करेगी और महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा का एवं अन्य खर्च वहन करेगी।

केजरीवाल ने यह भी कहा कि दिल्ली में संक्रमण की दर घटकर 12 प्रतिशत हुई, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के करीब 8,500 मामले दर्ज किए गए हैं।

उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मैं जानता हूं कि कई बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मैं उनके लिए उपलब्ध हैं। अपने आप को अनाथ न मानें।. सरकार उनकी पढ़ाई का खर्च एवं अन्य खर्च उठाएगी।

इसके साथ ही सीएम ने यह भी कहा कि ऐसे बुजुर्ग नागरिक जिन्होंने अपने बच्चों को खो दिया है, वे उनकी कमाई पर आश्रित थे। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि उनका बेटा (केजरीवाल) जीवित है। सरकार ऐसे सभी परिवारों की मदद करेगी जिन्होंने अपना कमाने वाला सदस्य खो दिया।

Comments are closed.