समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,15 फरवरी। राज्यसभा में मंगलवार को बीजेपी सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल ने संविधान की प्रतियों से कलाकृतियां (इलेस्ट्रेशन) हटाए जाने का मुद्दा उठाया, जिससे सदन में तीखी बहस छिड़ गई। इस पर सभापति जगदीप धनखड़ ने स्पष्ट किया कि संविधान की जो मूल प्रति संविधान निर्माताओं के हस्ताक्षर के साथ मौजूद है, उसमें ये कलाकृतियां अभिन्न अंग हैं। लेकिन संशोधित संविधान में केवल कानूनी बदलावों को ही शामिल किया गया है, जिससे प्रचारित-प्रसारित संविधान में ये चित्र गायब हो गए हैं।
Comments are closed.