शिवराज सिंह चौहान ने ‘पॉवरी’ को किया कॉपी, बोले- ये मैं हूं, ये मेरी प्रशासन और भूमाफिया भाग रहे हैं

समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 10 मार्च।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अनोखा रूप देखने को मिला, जिसके बाद वे चर्चा का विषय बने हुए है। दरअसल यहां शिवराज सिंह चौहान ने भूमाफियों के खिलाफ किए जा रहे कार्रवाई को पाकिस्तानी पावरी गर्ल के अंदाज में कहा।
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भूमाफियाओं के खिलाफ किए गए कार्रवाई को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये मैं हू, ये मेरी सरकार है, ये मेरी प्रशासनिक टीम है और मध्य प्रदेश से भूमाफिया भाग रहे हैं। बता दें कि यह मामला तब का है जब शिवराज सिंह चौहान इंदौर एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने पावरी गर्ल के डायलॉग पर भूमाफियाओं के खिलाफ लिए जा रहे एक्शन को गिनवाया।

वहीं शिवराज संह चौहान ने आगे कहा कि प्रदेश में प्यार तो चलेगा, लेकिन लव जिहाद बिल्कुल नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने को लेकर मैं लॉकडाउन के पक्ष में नहीं हूं लेकिन मास्क अनिवार्य है और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन होना चाहिए।
इसके आगे शिवराज सिंह ने राहुल गांधी द्वारा ज्योतिरादित्य सिंधिया पर दिए गए एक बयान का जवाब दिया और कहा कि जब ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में थे, तब राहुल गांधी को क्या हो गया था, तब वो कहां थे। इसलिए मैं कहता हूं ट्यूबलाइट देर से जलती है।

Comments are closed.