अयोध्या निर्णय पर बहस: जस्टिस नारिमन ने की सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाए, इसे धर्मनिरपेक्षता पर हमला बताया
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,10 दिसंबर। अयोध्या राम मंदिर विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक निर्णय पिछले दिनों देशभर में व्यापक चर्चाओं का विषय बना हुआ है। सुप्रीम कोर्ट ने इस विवादित स्थल पर राम मंदिर निर्माण की अनुमति दी, जिसके बाद इसे कई लोग एक ऐतिहासिक फैसले के रूप में देख रहे हैं। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। सुप्रीम कोर्ट के एक पूर्व न्यायाधीश, जस्टिस फली एन अरिज़ी नारिमन ने इस फैसले पर तीखा सवाल उठाया है और इसे धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत के खिलाफ बताया है।
Comments are closed.