दिल्ली पुलिस ने एनआईए के मोस्ट वांटेड और संदिग्ध आईएसआईएस आतंकवादी शाहनवाज समेत 2 अन्य को किया गिरफ्तार
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 3अक्टूबर। दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने सोमवार को दक्षिण दिल्ली में जैतपुर से संदिग्ध आईएसआईएस आतंकवादी शाहनवाज को गिरफ्तार किया। राष्ट्रीय अन्वेषण अधिकरण-एनआईए को इसकी तलाश थी और इस पर 3 लाख रूपये का इनाम रखा था। शाहनवाज के अलावा दो और अन्य वांछित आतंकवादियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त एच एस ढालीवाल ने बताया कि शाहनवाज के ठिकाने से पाकिस्तान स्थित संचालकों की ओर से भेजे गए बम बनाने के सामान तथा अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद किये गये हैं। उन्होंने बताया कि शुरूआती पूछताछ में पता चला है कि इन लोगों ने अपने ठिकाने बनाने के लिए हुबली, धारवाड़ सहित दक्षिण भारत और गुजरात के अहमदाबाद में रेकी की थी। पुलिस के अनुसार इन तीनों संदिग्ध आतंकवादियों को कल अदालत में पेश किया गया। उन्हें सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
Comments are closed.