उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी का दिल्ली दौरा, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की मुलाकात

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23जून। राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शनिवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर उन्हें रेल मंत्रालय का दायित्व मिलने पर बधाई दी। मुलाकात के दौरान उपमुख्यमंत्री ने बड़ी सादड़ी नीमच ब्रॉडगेज रेल परियोजना का कार्य शुरू होने व रेलवे ट्रैक के विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण होने पर उनका आभार व्यक्त किया, इस दौरान मारवाड़ मावली रेल लाइन प्रोजेक्ट पर भी विस्तृत चर्चा हुई।

नई दिल्ली में जीएसटी की बैठक, राजस्थान के कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने रखा प्रदेश का पक्ष
नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में शनिवार को केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आयोजित जीएसटी काउंसिल की 53 वीं बैठक संपन्न हुई। बैठक में राजस्थान के कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने जीएसटी से जुड़े हुए राजस्थान हित के मुद्दों पर प्रदेश का पक्ष रखा।
बैठक में राजस्थान स्टेट टैक्स के चीफ कमिश्नर, रवि कुमार सुरपुर, एडवाइज़र, स्टेट टैक्स वाणिज्य कर विभाग, अरविंद मिश्रा भी मौजूद रहे।

Comments are closed.