एग्जिट पोल 2022: गुजरात में फिर खिलेगा ‘कमल’, हिमाचल में भाजपा रचेगी इतिहास! एमसीडी में चला ‘आप’ का झाड़ू; जानें एग्जिट पोल्स के नतीजे
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 5दिसंबर।चुनाव के बाद और रिजल्ट से पहले लोगों को सबसे ज्यादा इंतजार एग्जिट पोल्स का होता है. गुजरात में दूसरे चरण का मतदान संपन्न होने के बाद सोमवार शाम को एग्जिट पोल्स के नतीजे भी सामने आए.गुजरात में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है. वहीं, हिमाचल में भी ट्रेंड बदलता नजर आ रहा है. एग्जिट पोल्स के मुताबिक यहां भी एक बार फिर सत्ताधारी दल की सरकार बनती दिख रही है. उधर, एमसीडी पर आम आदमी पार्टी कब्जा होता नजर आ रहा है. एग्जिट पोल की मानें तो एमसीडी में आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत होगी.
गुजरात में किसे कितनी सीटें
गुजरात में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाती नजर आ रही है.राज्य में भारतीय जनता पार्टी को 110-125, कांग्रेस को 45-60 और आम आदमी पार्टी को 1-5 सीटें मिलती दिख रही हैं. इसके साथ-साथ अन्य के खाते में 0-4 सीटें जाती दिख रही हैं. मालूम हो 182 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 92 है. गुजरात में बीजेपी को 49, कांग्रेस को 46 और आम आदमी पार्टी को 01 फीसदी वोट मिलता नजर आ रहा है.
हिमाचल में बदलने जा रहा रिवाज
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद 5 दिसंबर को एग्जिट पोल सामने आए. राज्य में 12 नवंबर को मतदान हुआ था. इस बार भाजपा को हिमाचल प्रदेश की कुल 68 सीटों में से 35-40 मिलने की संभावना दिख रही है. जबकि एग्जिट पोल के अनुसार कांग्रेस पार्टी इस बार भी दूसरे नंबर पर आती दिख रही है.कांग्रेस को हिमाचल प्रदेश में 20-25 सीटें मिल सकती हैं, जबकि आम आदमी पार्टी को 0-3 और अन्य को भी 1-5 सीटें मिलने का अनुमान है. जी न्यूज के एग्जिट पोल सही हुए तो राज्य में इस बार रिवाज बदलने जा रहा है.
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों का रिवाज रहा है कि यहां हर पांच साल में सत्तारूढ़ दल बदल जाता है. यहां लंबे समय से भाजपा और कांग्रेस बारी-बारी से 5-5 साल तक सत्ता में रहे हैं. यही वजह है कि भाजपा ने हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के अपने कैंपेन को ‘रिवाज बदलो’ का नाम दिया था. ‘रिवाज बदलो’ से बीजेपी का मतलब हर विधानसभा चुनाव में सरकार बदलने के रिवाज से था.
एमसीडी में बीजेपी का किला ध्वस्त, आप की होगी प्रचंड जीत
दिल्ली एमसीडी में भारतीय जनता पार्टी का किला ध्वस्त होता नजर आ रहा है. एमसीडी में आम आदमी पार्टी को 134-146 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, बीजेपी को 82-94 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि दिल्ली नगर चुनाव में कांग्रेस को 8-14 सीटें ही मिलती दिख रही हैं.
‘आप’ को 46 फीसदी वोट मिल सकते हैं. बीजेपी को 39 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं, जबकि कांग्रेस को 11 प्रतिशत वोट मिलते दिख रहे हैं. जबकि अन्य के खाते में चार प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है.
मालूम हो कि ये सिर्फ एग्जिट पोल के आंकड़े हैं गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम 8 दिसंबर को आएंगे. वहीं, एमसीडी चुनाव के नतीजे 7 दिसंबर को जारी होंगे.
Comments are closed.