वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन आज जीएसटी परिषद की बैठक की करेंगी अध्यक्षता

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2अगस्त। वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन की अध्यक्षता में आज माल और सेवा कर – जीएसटी परिषद की बैठक होगी। इसमें ऑनलाइन गेमिंग और कैसीनो पर 28 प्रतिशत कर लगाने के तौर तरीकों को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है। परिषद ने 11 जुलाई को अपनी पिछली बैठक में ऑनलाइन गेमिंग, कैसिनो और हॉर्स रेसिंग पर 28 प्रतिशत कर लगाने को मंजूरी दी थी।

बाद में केन्‍द्र और राज्‍य के कर अधिकारियों की विधि समिति ने कर मामलों के लिए सप्‍लाई वेल्‍यू के संबंध में जी एस टी परिषद के विचार के लिए नियमों का मसौदा तैयार किया है। परिषद की आज वर्चुअल बैठक में समिति की सिफारिशों पर चर्चा होगी। ऑल इंडिया गेमिंग फेडरेशन ने जी एस टी फैसले को असंवैधानिक और असंगत बताया है।

विदेशों से चलाये जा रहे ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों पर कर लगाये जाने के बारे में राज्यसभा में पूछे गए प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में वित्‍त राज्‍य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि जी एस टी कानून में कर भुगतान न करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पर्याप्‍त प्रावधान हैं।

Comments are closed.