समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 8सितंबर। देश में कोरोना के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना संक्रमण के आंकड़े को जारी कर दिया गया है।
नए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 37,875 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. इसी दौरान 39,114 से अधिक लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. वहीं इस दौरान 369 लोगों की मौत दर्ज की गई है. अबतक 3,22,64,051 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. वहीं वर्तमान में कोरोना के कुल 3,91,256 एक्टिव मामले हैं।
कोरोना के मामलों कभी कमी तो कभी आंकड़े अधिक आ रहे हैं. केरल में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल रहा है. वहीं केरल में निपाह वायरस की एंट्री भी हो चुकी है. यहां एक बच्चे की निपाह वायरस के कारण मौत हो चुकी है. वहीं कई लोग बच्चे के संपर्क में आए है जिसके बाद अबतक कई लोगों में संक्रमण के लक्षण मिले है।
Comments are closed.