समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 4दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले कहा, ‘राजनैतिक गर्मी बड़ी तेजी से बढ़ रही है. कल चार राज्यों के चुनाव के नतीजे आए. नतीजे बहुत उत्साहजनक हैं. उन लोगों के लिए उत्साहजनक हैं जो आम लोगों के कल्याण के लिए, देश के लिए, देश के उज्जवल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध हैं.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘जब सुशासन होता है, जब जन कल्याण के प्रति समर्पण होता है, तो ‘सत्ता-विरोधी’ शब्द अप्रासंगिक हो जाता है. आप इसे “सत्ता-समर्थक” या “सुशासन” या “पारदर्शिता” या “कह सकते हैं.” जन कल्याण के लिए ठोस योजनाएं, लेकिन यह अनुभव रहा है. इतने उत्कृष्ट सार्वजनिक जनादेश के बाद, हम संसद के इस नए मंदिर में मिल रहे हैं.’ उन्होंने विपक्ष पर चुटकी लेते हुए कहा कि हार का गुस्सा यहां (संसद) में न निकालें.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘ठंड शायद विलंब से चल रही है और धीमी गति से आ रही है, लेकिन राजनीतिक गर्मी तेजी से बढ़ रही है. चार राज्यों के परिणाम उत्साह वर्धक रहे. ये परिणाम सभी समाज, समूह, शहर और गांव के युवाओं-महिलाओं हर समुदाय के किसान और गरीबों के समर्थन से मिले हैं. जब गुड गवर्नेंस होती है तो विरोधी लहर शब्द अप्रासंगिक हो जाता है. इतने उत्तम जनादेश के बाद नए संसद में मिल रहे है. लंबे समय तक इस बार इस संसद में काम करने का मौका मिलेगा. नए संसद में कुछ कमियां हो सकती हैं उन्हें मिलकर दूर किया जाएगा.’
कांग्रेस पर निशाना
चुनावों के रिजल्ट को लेकर पीएम मोदी ने कहा, ‘देश ने नकारात्मकता को नकारा है. संसद से पहले विपक्ष के नेताओं से बात होती है, जोकि इस बार भी हुई है. सभी सांसदों से आग्रह करता हूं कि लोकतंत्र का ये मंदिर जनाकांक्षाओं और विकसित भारत बनाने का मंच है. सब सासंद तैयारी से आएं, उत्तम सुझाव दें, लेकिन अगर चर्चा ही नहीं होती तो देश उससे महरूम रहता है.’
शीतकालीन सत्र से पहले क्या बोले पीएम मोदी
शीतकालीन सत्र के शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि इस बार विपक्ष के पास सुनहरा अवसर है. नकारात्मकता को छोड़ सकारात्मकता के साथ संसद में आएं और चर्चा करें. सदन के चलने में सहयोग करें.
Comments are closed.