गौतम अडानी ने ली मुंबई एयरपोर्ट की कमान, 2024 तक शुरू होगा नई मुंबई एयरपोर्ट

समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 14जुलाई। गौतम अडाणी ग्रुप बीते कुछ सालों से एविएशन सेक्टर में अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है और मुंबई एयरपोर्ट के मैनेजमेंट का टेकओवर इस दिशा में बड़ा कदम है। अरबपति कारोबारी गौतम अडानी के Adani Group ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का टेकओवर पूरा कर लिया है।
खुद गौतम अडाणी ने ट्वीट करके मंगलवार को इसकी जानकारी दी है। गौतम अडाणी ने ट्वीट किया, ‘वर्ल्ड क्लास मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के मैनेजमेंट का टेकओवर करके हमें खुशी है. मुंबई को गौरवान्वित महसूस कराना हमारा वादा है. अडाणी समूह बिजनेस, लक्जरी और मनोरंजन के लिए भविष्य का एयरपोर्ट इकोसिस्टम खड़ा करेगा. हम हजारों स्थानीय लोगों को नया रोजगार देंगे।’

एएएचएल ने कहा है कि वर्ष 2024 तक मुंबई एयरपोर्ट में सबसे अधिक रोजगार उत्पन्न करने वाला विमानतल होगा। भारत भी दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा विमानन बाजार बन जाएगा। कंपनी के पास इस समय मुंबई एयरपोर्ट को मिलाकर छह एयरपोर्ट को संभालने की जिम्मेदारी है। साथ ही एएएचएल कार्गो ट्रैफिक की भी जिम्मेदारी संभाल रहा है।
एएएचएल ने कहा है कि नई मुंबई अंतरराष्ट्रीय विमानतल का निर्माण अगले महीने से शुरू किया जाएगा और 90 दिनों में इसका फाइनेंसियल क्लोजर कर लिया जाएगा। यह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट 2024 तक शुरू कर दिया जाएगा। अडानी ग्रुप इस समय मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, गुवाहाटी, लखनऊ, अहमदाबाद, मंगलुरु,जयपुर और तिरुवंतपुरम एयरपोर्ट का कामकाज संभाल रहा है।

Comments are closed.