गुलाम नबी आजाद ने ईडी पर साधा निशाना, बोले- ‘तुम बेचारी महिला को क्यों प्रताड़ित कर रहे हो?’

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 29जुलाई। ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ की। 12 घंटे और 100 सवालों के बाद पुछताछ खत्म हुई। बुधवार की जांच से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उस समय पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने इस सवाल को लेकर केंद्र पर निशाना साधा था।
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि “पहले युद्ध खुले मैदान में लड़ा जाता था, दोनों पक्षों के राजाओं ने आदेश दिया कि युद्ध के दौरान महिलाओं और बीमारों को नहीं मारा जाना चाहिए। पहले के युद्धों में इस आदेश का सख्ती से पालन किया जाता था। अब ऐसा ही होना चाहिए। इसलिए मैं केंद्र सरकार और ईडी से अनुरोध करता हूं कि सोनिया गांधी को परेशान न करें, उन्हें ईडी के सामने बार-बार तलब करना ठीक नहीं है.
उन्होंने कहा, “ईडी के पास सारे दस्तावेज हैं, राहुल गांधी से घंटों पूछताछ की गई, तो अब एक गरीब महिला को परेशान क्यों करें?” आजाद ने भी ऐसा ही सवाल उठाया था. इस बीच, सोनिया गांधी हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित हुई थीं। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, इसलिए वह ईडी की पहली जांच में शामिल नहीं हो सकी।

Comments are closed.