राजस्थान में 30 नवंबर तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, कोचिंग और शिक्षण संस्थान, सरकार ने जारी किए आदेश

समग्र समाचार सेवा
राजस्थान, 19नवंबर।
राजस्थान में अब 30 नवंबर तक स्कूल कॉलेज, कोचिंग और अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। इस संबंध में प्रदेश के गृह विभाग ने अपने 1 नवंबर को जारी आदेशों में फेरबदल करते हुए यह निर्णय लिया है। राजस्थान के गृह विभाग के शासन सचिव एनएल मीना ने बताया कि 1 नवंबर को प्रदेश में स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक और कोचिंग संस्थान तथा नियमित कक्षा गतिविधियां 16 नवंबर 2020 बंद रहने का आदेश दिया गया था।

अब राज्य सरकार ने पिछले आदेश में फेरबदल करते हुए 30 नवंबर तक उपरोक्त आदेश प्रभावी रहने का आदेश मंगलवार शाम को जारी किया। इसके अनुसार अब सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग और अन्य शैक्षणिक गतिविधियां 30 नवंबर तक बंद रहेंगी।

राजधानी जयपुर में 484 कोरोना संक्रमित केस सामने आए। जबकि 2 लोगों की मौत हो गई। जयपुर में आज कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 40 हजार पार कर गया। यहां अब 40046 संक्रमित हो चुके हैं। जबकि मंगलवार को जोधपुर में 317 केस सामने आए। यहां अब तक 34 हजार 92 पॉजिटिव केस आ चुके हैं। यहां अब 4738 एक्टिव केस हैं और अब तक 207 लोग दम तोड़ चुके है।

Comments are closed.