गुस्ताखी माफ़ हरियाणा: सख्त पर्शाशिका के अलावा नाजुक दिल जो सामाजिक मुद्दों पर धड़कता है भी है धीरा खंडेलवाल का।
गुस्ताखी माफ़ हरियाणा: सख्त पर्शाशिका के अलावा नाजुक दिल जो सामाजिक मुद्दों पर धड़कता है भी है धीरा खंडेलवाल का।
पवन कुमार बंसल।
सख्त पर्शाशिका के अलावा नाजुक दिल जो सामाजिक मुद्दों पर धड़कता है भी है धीरा खंडेलवाल का।
आज चर्चा का मुद्दा हाल में हरियाणा सरकार के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी पद से सेवानिवृत हुई मैडम धीरा खंडेलवाल का है।
वाणी प्रकाशन द्वारा मैडम के नवीनतम काव्य संग्रह “व्योम विस्तार ‘ का पिछले दिनों पंचकूला में विमोचन हुआ।इस अवसर पर आई ए एस अफसर पी के दास हरदीप,और वाणी प्रकाशन के अरुण माहेश्वरी के अलावा काफी तादाद में साहित्य प्रेमी एवं बच्चे मौजूद थे। पंचकूला में बच्चो के लिए पुस्तक मेले का आयोजन किया गया था। पुस्तक प्रेमी मैडम धीरा का कहना है की सबसे जरूरी एक बेहतरीन इंसान बनना और बेहतरीन इंसान बनने के लिए किताबो का पढ़ना बहुत जरुरी है। जिंदगी के सभी उलझे हुए सवालों का जवाब किताब पढ़ने से मिल जाएगा।
मैडम धीरा ने ‘गुस्ताखी माफ़ हरियाणा ” को बताया की जिस तरह आकाश के विस्तार की कोई सीमा नहीं उसी तरह इस किताब में कविता की विभिन विधाओं लोकगीत ,कविता , छंद ,मुक्तक और मुकरियों आदि का इंद्रधनुषी संकलन किया गया है। उन्होंने उम्मीद जाहिर कि की यदि इस किताब से आने वाले भारत का भविष्य बच्चे जो कल के साहित्यकार है कुछ विधा चुनकर कल के वृक्ष बनते है तो उन्हें बहुत ख़ुशी होगी।
Comments are closed.