आपसी कलह के बीच हरीश रावत ने बीजेपी में मारी सेंध, भाजपा नेता महेंद्र सिंह नेगी ने थामा कांग्रेस का हाथ

समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 30अगस्‍त। जहां एक तरफ विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस शासित कई राज्यों में आपसी कलह चर्चा का विषय बना हुआ है वहीं 2022 की तैयारियों में जुटी कांग्रेस और पूर्व सीएम हरीश रावत ने चुपचुप बीजेपी में बहुत बड़ी सेंधमारी है। जी हां जाने माने बीजेपी नेता और आरएसएस से जुड़े महेंद्र सिंह नेगी ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। महेंद्र सिंह नेगी का कांग्रेस में शामिल होने के बाद भाजपा को बहुत बड़ा झटका लगा है। उनके कांग्रेस ज्वाइन कराने के बाद हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस के साथ जुड़ने का कारवां अब शुरू हो गया है। जो कि चुनावों तक जारी रहेगा।

इस बार विधानसभा चुनाव में सत्ता को अपने हाथ में लेने की जुगाड़ में कांग्रेस हर तरह के हथकंडे अपना रही है। इस प्रयास में कांग्रेस की चुनाव की कमान संभाल रहे पूर्व सीएम हरीश रावत भी हर मोर्चे पर आगे खड़े रहकर चुनावी माहौल को कांग्रेस के पक्ष में करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। अपनी पार्टी को जीताने के लिए कांग्रेस सिर्फ भाजपा का ही नहीं दूसरे दलों में भी अपनी पहुंच बनाने की जुगत में है। सबसे पहले कांग्रेस ने बीजेपी के नेता महेन्द्र सिंह नेगी उर्फ गुरू जी को तो शामिल कर ही लिया है साथ उनके कार्यकर्ताओं भी कांग्रेस में शामिल हो चुके है।
बता दें कि गुरू जी रायपुर विधानसभा क्षेत्र से आते हैं। जो कि इस सीट से बीजेपी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं। रायपुर विधानसभा सीट में वर्तमान में कांग्रेस से बीजेपी में गए उमेश शर्मा काउ विधायक हैं। जिनके लिए 2022 विधानसभा चुनाव कांग्रेस नए समीकरण बिठाकर मुश्किलें खड़ी कर रहा है। महेंद्र सिंह नेगी चुनावी साल में कांग्रेस में शामिल हुए हैं, ऐसे में यह माना जा रहा है कि वे कांग्रेस से टिकट की दावेदारी कर रहे हैं।

Comments are closed.