समग्र समाचार सेवा
गुवाहटी, 9मई। असम में ऐतिहासिक जीत पाने के छह दिन बाद भी राज्य में मुख्यमंत्री के लिए नाम घोषित कर दिए गए है। असम के अगले सीएम पद के चेहरे को लेकर लगाए जा रहे कयासों के बीच मौजूदा मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने राज्यपाल जगदीश मुखी को अपना इस्तीफा सौंप दिया। बीजेपी में पिछले कई दिनों से चल रही माथापच्ची के बाद आज असम के नए मुख्यमंत्री के तौर पर हिमंत बिस्वा सरमा के नाम का ऐलान कर दिया गया है। असम का पर्यवेक्षक बनाकर भेजे गए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने विधायक दल की बैठक के बाद ये जानकारी दी कि असम के नए मुख्यमंत्री के तौर पर हेमंत बिस्व सरमा सोमवार को सीएम पद की शपथ लेंगे। असम के नए मुख्यमंत्री को लेकर बीजेपी में काफी मंथन हुआ। यही कारण है कि हिमंत बिस्वा सरमा और सर्बानंद सोनोवाल दोनों को दिल्ली बुलाया गया और पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दोनों ही नेताओं से अलग अलग बात की।
Assam | Himanta Biswa Sarma elected as the leader of the BJP legislative party in Assam: Union Minister & BJP leader Narendra Singh Tomar pic.twitter.com/Ati3guvJW3
— ANI (@ANI) May 9, 2021
हिमंत बिस्वा सरमा असम की जालुकबारी विधानसभा सीट से लगातार पांचवीं बार जीत हासिल करने में कामयाब हुए हैं. हिमंत बिस्वा सरमा ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के रोमेन चंद्र बोरठाकुर को 1,01,911 मतों के अंतर से हराकर जालुकबारी सीट पर कब्जा बरकरार रखा है। हिमंत बिस्वा सरमा ने साल 2015 में बीजेपी ज्वाइन की थी. साल 2016 के विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव में हिमंत बिस्वा सरमा का अहम रोल रहा है।
Comments are closed.