1.5 साल में 10 लाख भर्तियां करने के लिए गृहमंत्री ने पीएम मोदी के दिए गए निर्देशों के लिए दिया धन्यवाद
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 14जून। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सभी सरकारी विभागों व मंत्रालयों में 1.5 साल में मिशन मोड में 10 लाख भर्तियां करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए निर्देश के लिए उनका धन्यवाद किया।
एक ट्वीट के ज़रिए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि “नए भारत का आधार उसकी युवा शक्ति है, जिसको सशक्त बनाने के लिए मोदी जी निरंतर कार्यरत है। मोदी जी द्वारा सभी सरकारी विभागों व मंत्रालयों में 1.5 साल में मिशन मोड में 10 लाख भर्ती करने का निर्देश युवाओं में नयी आशा और विश्वास लायेगा।”
नए भारत का आधार उसकी युवा शक्ति है, जिसको सशक्त बनाने के लिए मोदी जी निरंतर कार्यरत है।
मोदी जी द्वारा सभी सरकारी विभागों व मंत्रालयों में 1.5 साल में मिशन मोड में 10 लाख भर्ती करने का निर्देश युवाओं में नयी आशा और विश्वास लायेगा।
इसके लिए @narendramodi जी का धन्यवाद करता हूँ। pic.twitter.com/9RdzdTU259
— Amit Shah (@AmitShah) June 14, 2022
1.5 साल में सभी सरकारी विभागों और मंत्रालयों में 10 लाख भर्तियां करने के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के निर्देशानुसार केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने मिशन मोड में रिक्तियों को भरने के लिए कदम उठाए हैं।
Comments are closed.