जून में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें माह के छुट्टियों की लिस्ट

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24मई। अगर आप जून में बैंकिंग से जुड़े किसी काम की योजना बना रहे हैं, तो सबसे पहले छुट्टियों की सूची देखें। जून में 12 दिन का बैंक अवकाश रहेगा। ऐसे में अगर आपका कोई जरूरी काम है तो छुट्टियों के हिसाब से उसकी प्लानिंग करें।

इन छुट्टियों की सूची में त्योहारों के कारण 6 अवकाश, रविवार के 4 दिन और शेष दूसरे और चौथे शनिवार शामिल हैं।दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक हॉलिडे लिस्ट को तीन कैटेगरी में बांटा है। इसमें नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट, रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलिडे और बैंक ऑफ अकाउंट्स शामिल हैं।

राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा, कुछ राज्य-विशिष्ट अवकाश हैं, जिनमें सभी रविवार के साथ-साथ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार भी शामिल हैं। आइए जानते हैं जून में कौन से दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।

यहां देखें लिस्ट
1– 2 जून (गुरुवार): महाराणा प्रताप जयंती/तेलंगाना स्थापना दिवस – हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, तेलंगाना
2- 3 जून (शुक्रवार): श्री गुरु अर्जुन देव जी का शहादत दिवस – पंजाब
3- जून 5 (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
4- शनिवार 11 जून: दूसरा शनिवार बैंक अवकाश
5- जून 12 (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
6- 14 जून (मंगलवार): प्रथम राजा/संत गुरु कबीर जयंती – उड़ीसा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब
8- जून 19 (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
9- बुधवार 22 जून: खारची पूजा – त्रिपुरा
10- जून 25 शनिवार: चौथा शनिवार बैंक अवकाश
11- 26 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
12-30 जून (बुधवार): रमना नी – मिजोरम।

Comments are closed.