नई दिल्ली, 15 अप्रैल | महिलाओं की उत्कृष्ट उपलब्धियों और प्रेरणादायक नेतृत्व को सम्मान देने के उद्देश्य से आयोजित IIW (इंडियन आइकन वूमन) ‘शी इंस्पायर्स अवॉर्ड्स’ ने इस वर्ष भी नारी शक्ति के विविध रूपों को मंच पर लाकर देश को गौरवान्वित किया। राजधानी दिल्ली में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक कार्य, विज्ञान, उद्यमिता और कला सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपनी खास पहचान बनाने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।
इस प्रतिष्ठित समारोह में देशभर से आई हुई 50 से अधिक महिलाओं को ‘शी इंस्पायर्स’ अवॉर्ड्स से नवाज़ा गया। इस अवसर पर अनेक गणमान्य अतिथि, सरकारी प्रतिनिधि, उद्योग जगत की हस्तियाँ और मीडिया से जुड़ी प्रमुख शख्सियतें उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, प्रसिद्ध समाजसेविका और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित डॉ. भारती सोलंकी ने अपने संबोधन में कहा:
“आज की महिलाएं केवल बदलाव की भागीदार नहीं हैं, बल्कि वे स्वयं परिवर्तन की अग्रदूत बन चुकी हैं। यह मंच उन महिलाओं को सशक्त करता है, जिन्होंने समाज को एक नई दिशा दी है।”
अवार्ड से सम्मानित महिलाओं में डॉ. नूपुर मेहता (स्वास्थ्य सेवा में योगदान), अनीता गुप्ता (ग्रामीण महिला उद्यमिता), प्रियंका रॉय (जलवायु परिवर्तन पर कार्य), और रुचि शर्मा (शिक्षा और नवाचार) जैसी प्रेरणास्रोत महिलाएं शामिल थीं। इनके संघर्ष, समर्पण और समाज में किए गए सकारात्मक कार्यों की सराहना करते हुए आयोजकों ने इन्हें “समाज की असली हीरो” बताया।
IIW की संस्थापक संगीता मेहरा ने कहा,
“यह मंच महिलाओं की अनकही कहानियों को उजागर करने का एक प्रयास है। हमारा उद्देश्य है कि हर महिला को उसकी मेहनत और प्रतिबद्धता के लिए वह पहचान मिले जिसकी वह हकदार है।”
समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी हुईं, जिसमें महिला कलाकारों ने संगीत और नृत्य के माध्यम से नारीशक्ति का उत्सव मनाया।
‘शी इंस्पायर्स’ अवॉर्ड्स न केवल एक सम्मान समारोह है, बल्कि यह एक आंदोलन का हिस्सा है, जो महिलाओं के नेतृत्व को प्रोत्साहित करने, उनकी कहानियों को सामने लाने और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा बनने का कार्य करता है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.