कटिहार, 4 अक्टूबर।
विधानसभा चुनाव में इस बार जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्र के 178 मतदान केंद्र को महिला बूथ घोषित किया गया है। इन मतदान केंद्रों पर निर्वाचन प्रक्रिया की कमान महिला मतदानकर्मी संभालेंगी। मतदान केंद्र की सुरक्षा के साथ पीठासीन पदाधिकारी तक का दायित्व महिलाओं को ही दिया गया है।
चुनाव आयोग ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को इन बूथों पर महिलाओं को ही दिए जाने की व्यवसथा सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। इस चुनाव मे महिला मतदान केन्द्र का संचालन महिलाकर्मियों से कराने पर महिला वोटर एवं निर्वाचन कार्य में लगने वाली महिलाकर्मियों में उत्साह है। मास्टर ट्रेनर द्वारा महिलाकर्मियों को इवीएम, वीवीपैट सहित निर्वाचन प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कुल 6703 महिला चुनावकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कोरोना काल में होने वाले चुनाव को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों को भी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के थर्मल स्क्रिनिंग एवं गाइडलाइन के अनुरूप तैयारी को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विधानसभा चुनाव में 920241 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी।
प्रखंड- महिला मतदानकर्मियों की संख्या
फलका- 237
कोढ़ा- 544
हसनगंज:- 181
कदवा:- 678
बलरामपुर-301
बारसोई-667
आजमनगर-:558
प्राणपुर- 314
डंडखोरा- 187
कटिहार- 970
मनसाही-237
बरारी- 632
समेली:- 166
कुर्सेला-204
मनिहारी- 401
अमदाबाद:-336
विधानसभा महिला मतदान केन्द्र
1.कटिहार 85 (कटिहार सदर-75,हसनगंज-10)
2. कदवा 10
3.बलरामपुर 27 (बलरामपुर)
4्र. प्राणपुर 10
5.बरारी 10
6.मनिहारी (सुरक्षित क्षेत्र) 26
Comments are closed.