दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के लिए अरविंद केजरीवाल जिम्मेदार: मनजिंदर सिंह सिरसा

समग्र समाचार सेवा

नई दिल्ली, उत्तराखंड, 17 नवंबर:

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली और एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि केजरीवाल बिगड़ती वायु गुणवत्ता से निपटने में पूरी तरह से विफल रहे हैं और उन्होंने दिल्लीवासियों से झूठे वादे किए हैं।

सिरसा ने आईएएनएस से बातचीत में दिल्ली सरकार को ‘फ्रॉड’ बताते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल हर साल झूठे वादे करते हैं, जैसे कि यमुना नदी में डुबकी लगाने का और दिल्ली की हवा को साफ करने का। उन्होंने कहा, “केजरीवाल सिर्फ अपनी जेबें भरने के लिए दिल्ली में आए थे। उनका उद्देश्य कभी दिल्लीवासियों की भलाई नहीं था।”

सिरसा ने अक्षय कुमार के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने केजरीवाल को ‘नौटंकी’ करने वाला नेता बताया था। सिरसा ने कहा, “अक्षय कुमार ने सही कहा, अगर किसी को नौटंकी करनी है तो वो अरविंद केजरीवाल हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “दिल्ली की हवा और यमुना का पानी दोनों ही गंदे हैं। यहां का एक्यूआई इतना खराब हो चुका है कि बच्चे और बुजुर्ग सांस नहीं ले पा रहे हैं। दिल्ली के हालात तभी बदलेंगे, जब केजरीवाल दिल्ली छोड़ेंगे।”

इसके अलावा, अकाली दल में खटपट और सुखबीर सिंह बादल के इस्तीफे पर भी सिरसा ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि सुखबीर को पार्टी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देना चाहिए था। उन्होंने कहा, “अकाल दल ने उन्हें तनखैया घोषित किया है, और जब तक वह अपनी सजा पूरी नहीं करते, तब तक किसी पार्टी में मुखिया नहीं बन सकते।”

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नितिन रावत के कैबिनेट से हटाए जाने पर भी सिरसा ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही दलित विरोधी रही है और यह वही पार्टी है जिसने बाबा साहेब अंबेडकर को हराया।

 

Comments are closed.