प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत और दक्षिण कोरिया के संबंध नई ऊंचाई पर पहुंच रहे हैं: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22 मार्च। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत और दक्षिण कोरिया के संबंध नई ऊंचाई पर पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री ने दक्षिण कोरिया के बौद्ध भिक्षुओं की 43 दिन लंबी तीर्थयात्रा के पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित समारोह में कहा कि बौद्ध भिक्षु किसी दूसरे देश में नहीं आए हैं बल्कि वे अपने आध्यात्मिक पूर्वजों के स्थान पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि उत्‍तरप्रदेश में भगवान बुद्ध के जीवन से जुड़े कई महत्वपूर्ण स्थान हैं।

बिहार के बोधगया से पैदल यात्रा कर रहे दक्षिण कोरिया के 200 बौद्ध भिक्षुओं ने कल अपनी यात्रा पूरी की। यह यात्रा भारत और दक्षिण कोरिया के बीच 50 वर्षों के राजनयिक संबंधों को दर्शाती है। इसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच मित्रता और सहयोग को बढ़ाना है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इन बौद्ध भिक्षुओं ने भगवान बुद्ध के जीवन से जुड़े स्थलों का भ्रमण करने के साथ-साथ विशेष पूजा अर्चना भी की। दक्षिण कोरिया के इन भिक्षुओं ने 43 दिन में 11 सौ किलोमीटर से अधिक पैदल यात्रा की।

Comments are closed.