समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,9 मई । भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे भीषण टकराव के बीच एक और चौंकाने वाला मोड़ — पाकिस्तान सेना ने आधिकारिक रूप से स्वीकार कर लिया है कि भारत ने उनके दो JF-17 थंडर लड़ाकू विमान को मार गिराया है। यह वही विमान हैं जिन्हें पाकिस्तान चीन की मदद से तैयार करता है और अपनी वायुसेना की रीढ़ मानता है। अब वे विमान हिंदुस्तानी मिसाइलों की आग में जलकर राख हो गए।
पाकिस्तान सेना के मीडिया विंग ISPR के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने बुरी तरह झुकते हुए कहा:
“हमें यह स्वीकार करना पड़ रहा है कि हमारी वायुसेना के दो JF-17 फाइटर जेट सक्रिय ड्यूटी के दौरान नष्ट हो गए।”
यह बयान जैसे ही मीडिया में आया, इस्लामाबाद से लेकर रावलपिंडी तक राजनीतिक और सैन्य हलकों में हलचल मच गई। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी नागरिकों ने सरकार की ‘नाकामी’ को लेकर गुस्सा जाहिर किया है।
यह करारा जवाब भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सामने आया है, जिसमें भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। भारत ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया था कि वह आतंक के हर ठिकाने को खत्म करेगा — चाहे वो सीमा पार ही क्यों न हो।
गुरुवार शाम पाकिस्तान ने जम्मू के सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया में मिसाइल और ड्रोन हमलों का प्रयास किया था। भारतीय वायु रक्षा तंत्र ने एक भी मिसाइल को जमीन छूने नहीं दिया। 8 मिसाइलें हवा में ही नष्ट कर दी गईं और पाकिस्तानी ड्रोन को जैसलमेर और कच्छ में ढेर कर दिया गया।
पाक हमलों के मद्देनज़र जम्मू, गुजरात, राजस्थान और हिमाचल के कई क्षेत्रों में ब्लैकआउट कर दिया गया। नागरिकों ने रातभर आसमान में जलती मिसाइलों की चमक और धमाकों की गूंज महसूस की। अखनूर, किश्तवाड़, भुज और कच्छ जैसे इलाकों में लोग घरों में दुबक गए।
भारत के रक्षा सूत्रों ने बताया कि हमें पाकिस्तान की चालों का पूर्व खुफिया इनपुट था। “हमने हर हमले को वक्त रहते नाकाम किया,” एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा।
भारत के इस साहसी कदम के बाद पाक सरकार घबराहट में बेतुके बयान देने लगी है। सूचना मंत्री अताउल्लाह तारड़ ने सोशल मीडिया पर कहा,
“भारत द्वारा F-16 और JF-17 गिराने का दावा झूठा और हास्यास्पद है।”
लेकिन दुनिया ने देख लिया — और पाकिस्तान ने खुद मान लिया।
पाकिस्तान की हिम्मत थी मिसाइल दागने की,
भारत की ताक़त थी — उसे हवा में राख बना देने की।
अब दुनिया देख रही है कि भारत न सिर्फ़ आतंक से लड़ेगा, बल्कि उसका गढ़ भी जमींदोज करेगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.