समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,18 फरवरी। बिहार की सियासत में एक नया विवाद तब खड़ा हुआ, जब राजद नेता और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘पकड़ौआ सीएम’ (अचानक बने मुख्यमंत्री) करार दिया। तेजस्वी के इस बयान पर जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और इसे तेजस्वी के राजनीतिक आधार की कमी का परिणाम बताया। जेडीयू के वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी ने कहा कि राजद के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वे व्यक्तिगत हमले कर रहे हैं।
Comments are closed.