बिहार चुनाव से पहले NDA में फुट , LJP अलग होकर अकेले लड़ेगी विधानसभा चुनाव

बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र रखते हुए लोक जनशक्ति पार्टी ने बड़ा फैसला लिया है। चिराग पासवान की अध्यक्षता में आज दिल्ली में लोक जन शक्ति पार्टी के संसदीय दल की अहम बैठक हुई। इस बैठक में लोक जन शक्ति पार्टी ने बड़ा फैसला लेते हुए बिहार विधानसभा चुनाव के लिए NDA से अलग होने का ऐलान कर दिया है। हालांकि पार्टी के सूत्रों के हवाले से आई खबर के अनुसार LJP संसदीय बोर्ड ने बिहार विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के साथ गठबंधन का प्रस्ताव किया है। पार्टी के सूत्रों के अनुसार एलेजपी एनडीए के घटक दल के रूप में बनी रहेगी, लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव में वह इस गठबंधन के नेता मुख्यमंत्री नीतीश के चेहरे के खिलाफ अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारेगी।

आपको बता दें कि इस बात के कयास बहुत पहले से लगाए जा रहे थे कि लोजपा का एनडीए गठबंधन से बाहर जाना तय हो चुका है। बिहार चुनाव के पहले लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश कुमार के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया था। लोजपा ने अपनी पार्टी के ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’ के लिए शनिवार को लोगों का आशीर्वाद मांगा था। लोजपा के इस ऐलान के साथ बिहार विधानसभा में अचानक सियासी समीकरण बदल गए हैं। एनडीए में कल तक के लिए दोस्त रहे लोजपा ने गठबंधन से अपने रास्ते फिलहाल के लिए अलग कर लिए हैं।

एलजेपी ने तय कर लिया है कि वह बिहार विधानसभा चुनाव में अपने विजन डॉक्यूमेंट के साथ उतरेगी। पार्टी जेडीयू के विजन के साथ चुनाव में वोट नहीं मांगेगी। पार्टी ने एक बयान जारी कर कहा कि लोजपा और बीजेपी में कोई कटुता नहीं है। एनडीए के घटक दलों के बीच कई सीटों पर फ्रेंडली फाइट हो सकती है।

Comments are closed.