महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव: INDIA गठबंधन में सीट शेयरिंग पर दरार, बीजेपी जल्द जारी करेगी पहली सूची

समग्र समाचार सेवा
महाराष्ट्र, 20 अक्टूबर। महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों की लड़ाई शुरू हो चुकी है, लेकिन INDIA गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर अब भी सहमति नहीं बन पाई है।

महाराष्ट्र में बीजेपी की पहली सूची जल्द जारी होने की संभावना है, जिसमें 110 से 115 नाम हो सकते हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले की उम्मीदवारी पर केंद्रीय चुनाव समिति निर्णय करेगी। शिवसेना और एनसीपी (अजित पवार गुट) अपनी स्वतंत्र सूची भी जारी करेंगे।

वहीं, झारखंड में NDA में सीट बंटवारा तय हो गया है, लेकिन INDIA गठबंधन में तनाव बना हुआ है। जेएमएम 43-45, कांग्रेस 25-27, और आरजेडी 7 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, लेकिन आरजेडी इससे असंतुष्ट है और अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।

Comments are closed.