राज्यपाल को नीट परीक्षा के अभ्यर्थियों ने अपनी समस्या से अवगत कराया

समग्र समाचार सेवा

रायपूर, 26नवंबर।
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में दंतेवाड़ा जिले के नीट परीक्षा के अभ्यर्थियों ने मुलाकात की और उनसे नीट परीक्षा के द्वितीय चरण के काउंसिलिंग में रजिस्ट्रेशन तथा त्रुटि में सुधार कराने का आग्रह किया। राज्यपाल ने इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु पिल्ले से चर्चा की और विद्यार्थियों को यथासंभव मदद करने का निर्देश दिया।
प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि इस वर्ष के नीट के प्रथम चरण के काउंसिलिंग में दंतेवाड़ा के छू लो आसमान संस्था के अभ्यर्थियों द्वारा फार्म भरा जाना था, परन्तु सर्वर की समस्या के कारण काउंसिलिंग फार्म नहीं भरा जा सका। इस कारण नीट के प्रथम चरण के काउंसिलिंग में दंतेवाड़ा जिले के करीब 25 से अधिक अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया और काउंसिलिंग में शामिल नहीं हो पाए, जिसके कारण प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात भी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश से वंचित रह जाएंगे और उनका भविष्य खराब होने की आशंका बनी हुई है। उन्होंने राज्यपाल से इस समस्या के समाधान दिलाने का आग्रह किया। इस अवसर पर पीयुषा वेक, पदमा मडे, इन्दु कोडोपी, आदिवासी युवा संगठन के श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह एवं बबिता तिर्की सहित अन्य अभ्यर्थी उपस्थित थे।

Comments are closed.