मध्यप्रदेश में नहीं कर्फ्यू, सीएम शिवराजसिंह ने कही ये अहम बातें…

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 20नवंबर।
सोशल मीडिया और कुछ अन्‍य मीडिया माध्‍यमों में चल रही खबरों के बीच मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साफ किया है कि राज्‍य में लॉकडाउन लागू नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में अभी दोबारा लॉकडाउन की कोई योजना नहीं है।
बता दें कि मुख्‍यमंत्री ने आज शुक्रवार को राज्‍य में COVID19 की स्थिति व रोकथाम की समीक्षा की हैं।
मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, शासन द्वारा भोपाल और जबलपुर में कर्फ्यू लगाने संबंधी कोई निर्णय नहीं लिया गया है. कतिपय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान वायरल हो रहा है, जो वर्तमान परिप्रेक्ष्य में पूर्ण रूप से अप्रासंगिक है।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि विवाह आयोजनों में लोगों की संख्या सीमित रहे और सभी सुरक्षा उपायों का पालन हो. सिनेमाघर अभी पूर्व व्यवस्था के अनुसार 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे. स्कूल-कॉलेज अभी नहीं खोले जाएंगे. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है. आमजन कोरोना से बचाव के सभी आवश्यक उपाय अपनाएं. इसमें एनजीओ भी सहयोग करें।

बता दें कि आज शुक्रवार को मुख्‍यमंत्री चौहान ने मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में COVID19 संक्रमण की स्थिति और रोकथाम को लेकर समीक्षा बैठक की है।

जानकारी के मुताबिक, मध्‍य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने पुष्टि की थी कि कोरोना संक्रमण के प्रसार के चलते मध्‍य प्रदेश सरकार राज्‍य के कुछ हिस्‍सों में लॉकडॉउन लागू कर सकती है. उनके मुताबिक, मुख्‍यमंत्री 7 जिलों के कलेक्‍टरों और अन्‍य अधिकारियों से स्‍थति पर विचार विमर्श करेंगे. गृह मंत्री के मुताबिक, निश्‍चितरूप से लॉकडॉउन दोबारा करना मीटिंग का एजेंडा होगा. इंडिया टीवी के रिपोर्ट के मुताबिक, राज्‍य सरकार इंदौर, भोपाल, ग्‍वालियर, जबलपुर जैसे शहरों में लॉकडाउन की घोषणा कर सकती है।

Comments are closed.