पाकिस्तान: SCO समिट से पहले शहबाज सरकार को मिली राहत; इमरान की पीटीआई ने विरोध वापस लिया, जानें विपक्ष की शर्तें
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,15 अक्टूबर। शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट से पहले पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार को एक महत्वपूर्ण राहत मिली है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने सरकार के खिलाफ अपना विरोध अस्थायी रूप से वापस ले लिया है। हालांकि, विपक्ष ने इस कदम के साथ कुछ शर्तें भी रखी हैं, जिन्हें पूरा करने की उम्मीद जताई जा रही है।
Comments are closed.