समग्र समाचार सेवा
पटना, 16 जुलाई: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा को भी बिहार के महागठबंधन में शामिल किया जाना चाहिए ताकि एनडीए को हर हाल में हराया जा सके।
झारखंड मुक्ति मोर्चा से उम्मीद
पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस हमेशा विचारधारा और कार्यकर्ताओं का सम्मान करती रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व चाहता है कि हेमंत सोरेन हर परिस्थिति में गठबंधन का हिस्सा बने रहें। पप्पू यादव का मानना है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा का बिहार की राजनीति में भी योगदान हो सकता है। उनका दावा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा को बिहार में जोड़ने से करीब 2 से 2.5 प्रतिशत वोट बैंक का सीधा फायदा महागठबंधन को मिलेगा
हम एक बड़े गठबंधन के पक्ष में: पप्पू यादव
पूर्णिया सांसद ने साफ कहा कि वह हमेशा बड़े गठबंधन के पक्षधर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसमें वामपंथी दल, माले, मुकेश सहनी और हेमंत सोरेन का दल शामिल होना चाहिए। पप्पू यादव के मुताबिक नेता का निर्णय सर्वोपरि है और गठबंधन को किसी भी हाल में कमजोर नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए महागठबंधन का मजबूत रहना बेहद जरूरी है।
राजद से असहजता नहीं: लालू यादव हमारे साथ
कांग्रेस से नजदीकियों पर राजद के असहज होने के सवाल पर पप्पू यादव ने कहा कि इसमें कोई असहजता नहीं है। उन्होंने कहा कि लालू यादव और वह खुद मिलकर गठबंधन को मजबूत बनाए रखेंगे। पप्पू यादव ने दो टूक कहा कि कौन असहज है, यह मायने नहीं रखता। वह अपने नेता के फैसले के साथ खड़े हैं।
तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के सवाल पर पप्पू यादव ने कहा कि वह अपने नेता के विजन के साथ एनडीए को हराएंगे और इस विजन को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएंगे
विधानसभा चुनाव की तैयारी
गौरतलब है कि बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए राज्य में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान जारी है। ऐसे में पप्पू यादव का यह बयान राजनीतिक हलकों में कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.