पीएम ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर नमन भी किया
प्रधानमंत्री मोदी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर विशेष रूप से सभी मेहनती शिक्षकों को दी बधाई
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 5सितंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर विशेष रूप से उन सभी मेहनती शिक्षकों को बधाई दी है, जो युवा मन में शिक्षा की उमंग का संचार करते हैं। श्री मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर नमन भी किया।
प्रधानमंत्री ने कहा;
“#शिक्षक दिवस के अवसर पर विशेष रूप से उन सभी मेहनती शिक्षकों को बधाई, जिन्होंने युवा मन में शिक्षा की उमंग का संचार किया है। मैं हमारे पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर नमन भी करता हूं।”
Greetings on #TeachersDay, especially to all the hardworking teachers who spread the joys of education among young minds. I also pay homage to our former President Dr. Radhakrishnan on his birth anniversary. pic.twitter.com/WWt4q2appo
— Narendra Modi (@narendramodi) September 5, 2022
Comments are closed.