समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 17मई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तरप्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल के साथ चर्चा की। सभी ने सुशासन को आगे बढ़ाने और सभी नागरिकों के लिये ‘जीवन सुगमता’ सम्बंधी विस्तृत विषयों पर बातचीत की।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, “उत्तरप्रदेश की सरकार के मंत्रिमंडल के साथ विस्तार से चर्चा की। हम सभी ने सुशासन को आगे बढ़ाने और सभी नागरिकों के लिये ‘जीवन सुगमता’ सम्बंधी विस्तृत विषयों पर बातचीत की।”
Had an extensive interaction with the Council of Ministers of the Uttar Pradesh government. We discussed a wide range of subjects relating to furthering good governance and ‘Ease of Living’ for the citizens. pic.twitter.com/NdiYeVS05N
— Narendra Modi (@narendramodi) May 16, 2022
Comments are closed.