प्रधानमंत्री मोदी ने शेयर किया व्यापक समृद्धि और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए ‘8 वर्ष के सुधारों’ का विवरण
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 11जून। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले 8 वर्षों के दौरान ‘व्यापार को आसान बनाने’ के क्षेत्र में और व्यापक समृद्धि के विस्तार एवं उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए किए गए सुधारों का विवरण साझा किया है। उन्होंने अपनी वेबसाइट और नमो ऐप से एक माईगाव ट्वीट श्रंखला और लेख साझा किए हैं।
अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा:
“‘रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म’ के सिद्धांत से प्रेरित होकर, भारत सरकार ने कई सुधार किए हैं, जिसने ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ को आगे बढ़ाया है। साथ ही, कई पुराने कानूनों को हटा दिया गया है, जिन्होंने विकास को धीमा कर दिया है। #8YearsOfReforms”
“व्यापक समृद्धि और उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करने के लिए व्यापक सुधार।
With the mantra of reform, perform and transform as the mantra, India has been able to remain one of the fastest economies in the world. Here's a 🧵 about how the government is ushering in growth and economic prosperity. #8YearsofReforms pic.twitter.com/73oKPbtihJ
— MyGovIndia (@mygovindia) June 11, 2022
Guided by the principle of ‘Reform, Perform and Transform’ the Government of India has brought in several reforms which have furthered ‘Ease of Doing Business.’ At the same time, many outdated laws which slowed growth have been removed. #8YearsOfReforms https://t.co/euYAxCeVdg
— Narendra Modi (@narendramodi) June 11, 2022
Comments are closed.