समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 26जून।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मध्य प्रदेश की एक दिवसीय यात्रा के तहत कल मंगलवार यानि 27 जून को शहडोल जिले का टूर स्थगित कर दिया गया है. पीएम मोदी अब सिर्फ राजधानी भोपाल के दौरे पर आएंगे लगातार हो रही बारिश के चलते लिया गया फैसला. इसकी जानकारी एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, कल 27 जून को भारी बारिश की संभावना के कारण प्रधानमंत्री मोदी का लालपुर और पकरिया का कार्यक्रम स्थगित किया जा रहा है…जल्द ही मौसम की को देखते हुए दौरे की नई तिथि तय की जाएगी. प्रधानमंत्री मोदी का भोपाल का दौरा यथावत है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को मध्य प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर होंगे और इस दौरान वह पांच वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि प्रधान मंत्री सुबह लगभग 10:30 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे और पांच वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.पीएम मोदी दोपहर करीब तीन बजे शहडोल जिले में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होना था, जहां 16वीं शताब्दी के मध्य में गोंडवाना की शासक रानी दुर्गावती का सम्मान था और राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का लॉन्च और आयुष्मान कार्डों का वितरण शुरू करना था. वह शहडोल उन्हें लालपुर और पकरिया गांव का भी दौरा करना था.
भोपाल में पी एम मोदी जिन पांच वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे वे हैं- रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, मडगांव (गोवा)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस, धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस और हटिया- पटना वंदे भारत एक्सप्रेस. रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस महाकौशल क्षेत्र (जबलपुर) को मध्य प्रदेश के मध्य क्षेत्र (भोपाल) से जोड़ेगी.
Comments are closed.