अजमेर शरीफ के लिए प्रधानमंत्री ने भेजी चादर

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 3 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को एक चादर भेंट की, जो ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के उर्स पर अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाई जाएगी। सूफी संत, चिश्ती की पुण्यतिथि पर उर्स मनाया जाता है। इस ताल्लुक से नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “चादर भेंट की, जो ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के उर्स पर अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाई जाएगी।

प्रधानमंत्री ने 8वीं बार चढ़ाई चादर

ये आठवां मौका होगा जब पीएम मोदी की तरफ से दरगाह पर चादर चढ़ाई जाएगी। इस बार अजमेर शरीफ दरगाह पर 810वां उर्स मनाया जाएगा। अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह है। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के दरगाह पर हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग चादरपोशी करते हैं। पूरे देश के तमाम लोग यहां पहुंचकर अपनी-अपनी दुआएं मांगते हैं।

राहुल गांधी भी भेज चुके चादर

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अजमेर शरीफ़ दरगाह के 810वें उर्स के लिये मंगलवार को चादर भेजी। पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने यह जानकारी दी थी।

Comments are closed.