लोक निर्माण एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र को सड़क, होम स्टे सहित विभिन्न योजनाओं की सौगात दी
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22 जून।लोक निर्माण एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र को 4 करोड़ रुपये से अधिक की सड़क, होम स्टे सहित विभिन्न योजनाओं की सौगात दी। साथ ही उन्होंने क्षेत्र के ग्राम प्रधानों को कुल 70 लाख की लागत के कंप्यूटर का वितरण किया। इस मौके पर महाराज ने कहा कि 1 वर्ष के भीतर क्षेत्र में 78 करोड़ 90 लाख की लागत से 67 किलोमीटर मोटर मार्ग का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि सिंचाई विभाग ने बाढ़ सुरक्षा और अन्य कार्यों के लिए 19 करोड़ 81 लाख रुपए से भी अधिक की स्वीकृति दी है। उन्होंने बताया कि पम्पिंग पेयजल योजनाओं के निर्माण के लिए 01 अरब 60 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये।
Comments are closed.