राघव चड्ढा का दावा, आम आदमी पार्टी में शामिल होना चाहते हैं सीएम चन्नी के मंत्री

समग्र समाचार सेवा
चंडीगढ़, 13दिसंबर। आम आमदी पार्टी के नेता और पंजाब मामलों के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने दावा किया है कि चन्नी सरकार के 4 मंत्री आम आदमी पार्टी में शामिल होने के लिए पार्टी से संपर्क कर रहे हैं। राघव चड्ढा ने चारों मंत्रियों के ‘रेत माफिया’ में शामिल होने का दावा करते हुए कहा कि ‘आम आदमी पार्टी’ एक ईमानदार पार्टी है और सभी चार मंत्रियों को पार्टी में शामिल करने से मना कर दिया गया है।

राघव चड्ढा ने कहा कि इन चारों मंत्रियों पर लंबे समय से रेत चोरी और रेत के खन्न में शामिल होने के आरोप लग रहे हैं और जिन्होंने पंजाब की मिट्टी बेच दी हो, धरती मां से धोखा किया हो, ऐसा नेताओं के लिए आम आदमी पार्टी में कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे पास जनता का साथ है और हमें रेत माफिया की कोई जरुरत नहीं है। वहीं, राघव चड्ढा ने यह खुलासा नहीं किया कि वह चार मंत्री कौन है। उन्होंने इस तरह का कोई संकेत भी दिया जिससे यह स्पष्ट हो जाए कि वह किन मंत्रियों की बात कर रहे हैं।

बता दें पंजाब आए आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी दावा किया था कि कांग्रेस के 25 विधायक उनके संपर्क में हैं पर उन्होंने किसी का भी नाम नहीं लिया था। कोई भी नाम न उजागर किए जाने के कारण कांग्रेस पार्टी इन दावों को केवल चुनावी सटंट बता रही है।

Comments are closed.