वायनाड में राहुल गांधी ने उठाया भाषा का मुद्दा, बोले- ‘ये कोई थोंपने की चीज नहीं’

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15अप्रैल। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार पूरे चरम पर है. पहले फेज की वोटिंग में अब कुछ दिन ही बाकी रह गए हैं. ऐसे में नेताओं ने पूरा ताकत झोंक रखी है. आज देश के दो बड़े नेता पीएम मोदी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी केरल के चुनावी रण में उतरे हैं. दोनों नेताओं की एक ही दिन रैली हुई है.

वायनाड लोकसभा सीट से उम्मीदवार राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘आज मुख्य लड़ाई आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ है. बीजेपी के लोग, प्रधानमंत्री, वे कहते हैं एक राष्ट्र, एक लोग, एक भाषा, एक नेता. भाषा कोई ऊपर से थोपी हुई चीज़ नहीं है.’

कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘भाषा वह है जो व्यक्ति के अंदर से, व्यक्ति के हृदय के अंदर से निकलती है, केरल के किसी व्यक्ति को यह कहना कि आपकी भाषा हिंदी से कमतर है, केरल के लोगों के लिए ये अपमान है. यह विचार कि भारत में केवल एक ही नेता होना चाहिए, हर युवा भारतीय का अपमान है.’

राहुल गांधी ने जनसभा से पहले वायनाड में रोड शो भी किया.

Comments are closed.