10वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर बजरंग लाल बागरा, अध्यक्ष बोर्ड आफ गवनर्स एन.आई.टी.मणिपुर, बसंत कुमार सिंह, शिक्षा मंत्री मणिपुर, प्रो. मंगलेम सिंह जी, प्रभारी निदेशक, एन.आई.टी. प्रोफेसर फैकल्टी मेम्बर छात्र उपस्थित थे। इस अवसर पर कुल 260 छात्रों को डिग्री तथा 5 छात्रों को गोल्ड मेडल प्रदान किये गये।
एन.आई.टी.मणिपुर ने बहुत ही कम समय में कई प्रतिभाशाली छात्रों को तैयार किया है जो अपने कौशल और व्यावसायिक क्षमता के लिए देश और विदेशों में जाने जाते हैं। मैं छात्रों से कहना चाहती हूंॅ कि हमारे देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी का विजन है कि आज का समय भारत को हर मोर्चे पर नई ऊंचाईयों पर पहुंचाने का समय है। मुझे यकीन है कि विश्वविद्यालय की शिक्षा एवं आप प्रधानमंत्री के इस विजन को पूरा करने में सहभागी बनेगें।
योग्य छात्र तैयार करने, अनुसंधान को आगे बढ़ाने और देश का विकास करने में एन.आई.टी. का महत्वपूर्ण योगदान है। भारत को तकनीकी के सफल प्रयोग में उसकी क्षमता के लिए विश्व में मान्यता प्राप्त है। हमारे युवाओं की योग्यता और हमारी उपलब्धियाँ इसे दर्शाती हैं। हमें हमारे इंजीनियरों और टेक्नोक्रेट्स पर गर्व है जिन्होंने विश्व को दिखाया है कि हम चन्द्रमा पर सफलता पूर्वक अपना यान भेज सकते हैं। यू.पी.आई. के माध्यम से भुगतान की नई व्यवस्था की सराहना विश्व में हो रही है और अन्य देश हमारी तकनीक को अपनाना चाहते हैं।
Comments are closed.