शिवपुरी में मताधिकार के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक किए जाने के लिए स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वीप गतिविधियों का आयोजन हुआ
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,29जून। शिवपुरी में मतदान की उपयोगिता और मताधिकार के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक किए जाने के उद्देश्य से कल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी ने कहा कि छात्र-छात्राएं अपने मताधिकार की ताकत को पहचानें और उसका उपयोग करें। वहीं टीकमगढ़ जिले में विधान सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कल जिला निर्वाचन अधिकारी सुभाष कुमार द्विवेदी ने मतगणनास्थल पर स्ट्रॉन्ग रूम, विधानसभावार मतगणना कक्ष सहित मतगणना संबंधी विभिन्न कार्यों का जायजा लिया।
Comments are closed.