तेजस्वी ने अपने विधायकों से की अपील, अगले 1 महीने तक पटना में ही रहें

समग्र समाचार सेवा
पटना,12नवंबर।
बिहार विधानसभा चुनाव समाप्त हो चुके हैं. जल्द ही NDA की सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनने जा रही है. ऐसे में राज्य में चुनावों के नतीजों के आने के बाद अब राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. गुरुवार के दिन राबड़ी देवी ने महागठबंधन के नेताओं संग पटना में बैठक की. इस दौरान तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में उनकी सरकार बनने जा रही है।
बता दें कि बैठक में तेजस्वी ने विधायकों से अपील की कि वे अगले 1 महीने तक पटना में ही रहें, खबरों की मानें तो कुछ कांग्रेस के विधायक पार्टी भी बदल सकते हैं. ऐसे में तेजस्वी किसी प्रकार का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. पटना में हुई इस बैठक में तेजस्वी को महागठबंधन का नेता भी चुना जा चुका है।

बता दें कि जीतन राम मांझी के जदयू में आने के बाद पार्टी के नेताओं में विवाद देखने को मिला था. ऐसे में तेजस्वी को अब भी उम्मीद है कि NDA में कुछ खटपट होगी और वे इस इंतेजार में हैं कि मंत्रिमंडल में जीतन राम मांझी और मुकेश सहनी की पार्टियों को आखिर कितनी सीटें मिलने वाली है. ऐसे में अगर NDA में अगर कोई खटपट होती है तो तेजस्वी उसी मौके को भुनाने की फिराक में हैं।

Comments are closed.